पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करी तेज, पीकअप वैन से लाखों की विदेशी शराब बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी कानून मजाक बन गया है. शराब पीने वालों को तो शराब मिल ही जाती है. जिन्हें विदेशी नहीं मिला वो देशी दारू से काम चला लेते हैं. हालांकि ये शराब उन्हें महंगी मिलती है. लेकिन पीने वालों को कौन रोके. यही नहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शराब के नाम पर जहर भी गटक जाते हैं. जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. इसके बाद भी बिहार में शराब तस्करी जारी है. ताजा मामला नालंदा से सामने आई है. जहां भारी मात्रा में शराब की खेप पुलिस ने पकड़ी है. साथ ही एक शराब तस्कर भी पुलिस के हाथ लगा है.

मामला चंडी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप को जांच के लिए रोका तो उनके होश उड़ गए और विभिन्न ब्रांडों के 125 लीटर विदेश शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार कर पूछताछ जारी है. शराब की  क़ीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फ़िर से शराब माफ़िया एक्टिव हो रही है. इतनी बड़ी खेप उसी के लिए जमा करने के उद्देश्य से लाई जा रही होगी. इसलिए कई बिंदुओं पर बारीक़ी से जांच चल रही है.

गिरफ्तार चालक पटना ज़िला अंतर्गत खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव निवासी स्व. सिधेश्वर सिंह का पुत्र अजित कुमार है. वाहन से 536 पीस अंग्रेज़ी शराब टेट्रा पैक और 48 पीस केन बियर बरामद किया गया है. चालक यहां डिलीवरी देने आया था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है और उसके आधार पर धंधेबाज की तलाश जारी है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article