मधुबनी : नाबालिग जोड़े की करायी जबरन शादी, फोटो और वीडियो हुआ वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव में एक नाबालिग जोड़े की शादी जबरन कराए जाने का मामला सामने आया है. चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत मिलने के बाद टीम ने लड़की के घर उतरा और लड़का का घर लोमा पहुंचकर मामले की जांच किया. मिली जानकारी के अनुसार, उतरा गांव के एक महादलित परिवार की नाबालिग लड़की के घर में लोमा गांव का एक नाबालिग लड़का आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. जिसे कुछ लोगों द्वारा बाल-विवाह कानून को ताक पर रखकर पंचायत किया, फिर बसवरिया गांव के महादेव मंदिर पर जबरन शादी करवा दी. वहीं, इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वायरल वीडियो में पंचायत और शादी का दृश्य है. जिसमें सरकारी कर्मी विकास मित्र समेत कई नामचीन लोग जबरन शादी की सहमति लड़का व लड़की पक्ष पर दबाव बनाकर करते दिख रहे हैं. वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी शिकायत मिली. जिसके आधार पर इसकी टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर जयनगर के समन्वयक तारानंद ठाकुर के नेतृत्व में पहले उतरा व लोमा गांव पहुंचकर मामले की जांच किया. जिसमें दोनों लड़का और लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि हुई.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर जयनगर के तारानंद ठाकुर ने बताया कि नाबालिग लड़की और लड़के की शादी जबरन कराई गई है. जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि लड़की का उम्र 15 व लड़का का 17 वर्ष है. जो पूरी तरह से नाबालिग है. जांच के दौरान ना तो घर के लोग व ना ही स्थानीय ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं. शादी के बाद से ही लड़की और लड़का के गायब होने की जानकारी लड़का के परिजनों ने दी है. ऐसे में अब हमलोग अनुमंडल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष से जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का काम करेंगे. टीम में क्यू मेम्बर वकील यादव सविता देवी शामिल थी.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article