सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबियत एक बार फिर से ख़राब हो गयी है. वहीं उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद एम्स के कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में उनकी जांच की गई. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि, अभी उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है. वहीं, वे अपनी बेटी मीसा भर्ती के घर भी वापस लौट गए हैं.
वहीं, लौटने के दौरान ही वे मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि, मैं जब सांसद था तो दूसरे साथियों के साथ सरकार से जातिगत जनगणना के मामले पर मांग की थी. वहीं, उस समय तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें लिखित में इस बात का भरोसा भी दिया था, तो उन्हें उम्मीद जगी थी कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना जरूर कराएगी.
इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा था कि उन्हें अभी की केंद्र सरकार से उन्हें उम्मीद है कि जातिगत जनगणना कराने पर वे विचार करेगी. बता दें कि लालू यादव की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब चल रही थी. वे काफी लंबे समय से किडनी की बिमारी से परेशान हैं. इससे पहले वे कोरोना वैक्सीन लेने के दौरान मीडिया के सामने आये थे और इस दौरान भी उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी.