शौच के लिए निकली नाबालिग छात्रा का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का शक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव से एक बड़ी ख़बर सामने आई है. जहां बगडहरा गांव के निकट गोइठवा नदी से एक नाबालिग यवती का आज सुबह शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान गुड़िया कुमारी (काल्पनिक नाम) 15 वर्ष पिता भोसु यादव नकटपुरा निवासी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका रात में घर से बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी पहले से घात लगाए 5 की संख्या में अपराधियों ने उसे वहां से उठाकर गाड़ी पर बिठा ले जाने लगे.

जब इसकी भनक उसकी मां को लगी तो वह बाहर निकली और बदमाशों से भिड़कर उसे छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन उनमें से किसी ने हमला कर दिया और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. फ़िर बदमाश छात्रा को लेकर भाग गया. सुबह होने पर परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की. पुलिस इसी मामले को लेकर तफ़्तीश में जुटी थी कि उसी क्रम में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.  परिजनों का आरोप है कि गांव के ही नीतीश, विनय और अखिलेश यादव दो अन्य सहयोगियों के साथ उठाकर नाबालिग छात्रा को लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव नदी में फ़ेक फ़रार हो गया. फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी कहने से परहेज़ कर रही है.

नालंदा से  मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article