सिटी पोस्ट लाइव : आज भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन है और इसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर भी लालू यादव के परिवार में बहन भाइयों के बीच दूर ही नजर आई है. तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों रक्षाबंधन के मौके पर भी साथ-साथ नजर नहीं आएं. तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं और उन्होंने अपनी बड़ी बहन ने मीसा भारती के साथ चार बहनों से राखी बंधवाई है. बड़ी बहन मीसा भारती ने खुद तेजस्वी को राखी बांधते हुए तस्वीरें शेयर की है.
भाई बहन के अटूट प्रेम, असीम विश्वास और आदर के पावन पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं!
आइये इस पवित्र पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लें। #HappyRakshaBandhan2021 pic.twitter.com/K4RrbKtjiz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2021
उधर तेज प्रताप यादव भी अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी के पास रक्षाबंधन के मौके पर पहुंच गए हैं. बड़े भैया तेजप्रताप यादव ने अपनी सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी से राखी बनवाई है. तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन राजलक्ष्मी के साथ वाली तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. तेज प्रताप यादव ने राखी बंधवाते हुए इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि “याद हैं हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है. रक्षाबंधन का त्योहार.”
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार pic.twitter.com/LTmfAiUfdl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 22, 2021
वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने तेजस्वी को राखी बांधती हुई तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो को साथ-साथ मीसा ने रक्षाबंधन की बधाई भी दी है. मीसा ने चार तस्वीरों को शेयर किया है. एक तस्वीर में वे तेजस्वी को टिका लगाती हुई दिख रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में भाई के कलाई पर राखी बांध रही हैं. तीसरे तस्वीर में मीसा तेजस्वी को मिठाई खिलाती दिख रही हैं और आखिरी तस्वीर में दोनों भाई बहन एक साथ नजर आ रहे हैं.