सिवान में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, तीनों की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. जहां रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदल गया. जानकारी अनुसार रक्षाबंधन की खरीदारी कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें उन तीनों की मौत हो गई. घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के गोरियाकोठी बाजार के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

बताया जाता है कि तीनों मृतक हरपुर गांव के एक ही परिवार के रहने वाले थे. रक्षाबंधन का पवन पर्व उनके लिए मौत बन गया, जिसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी स्व. रामपुकार सिंह की पत्नी भागवती देवी, पुत्र हरिशंकर सिंह और गौरीशंकर सिंह के पुत्र प्रियांशू कुमार सिंह के रूप में हुई है.

तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन की खरीदारी करने गोरियाकोठी बाजार गए थे और बाजार करके अपने घर हरपुर लौट रहे. इसी दौरान गोरेयाकोठी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.

Share This Article