City Post Live
NEWS 24x7

फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले CM, समस्तीपुर पहुंचे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कई जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं. कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले हैं. जिसके बाद सीएम नीतीश समस्तीपुर पहुंचे और यहां के कई इलाकों का निरीक्षण किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहिउद्दीन नगर, समस्तीपुर में टाउन हॉल आपदा राहत केंद्र, जे.टी.ए. कॉलेज मोहिउद्दीन नगर आपदा राहत केंद्र और आईटीआई मोहिउद्दीन नगर पशु राहत शिविर का निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे. इस दौरान सीएम ने लोगों से बातचीत की और वहां की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इस दौरान सीएम मीडिया से मुखातिब भी हुए.

उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर जिले के भी कई इलाके बाद से प्रभावित हैं. कई जिलों का वे सर्वे कर रहे थे इस दौरान उनकी नजर समस्तीपुर के इलाके पर भी गयी, जो बाढ़ के कारण जलमग्न हो चुके थे. उन्होंने यह भी कहा कि, इन इलाकों से काफी पानी निकल चूका है. लेकिन, लोग अभी भी इससे प्रभावित हैं. सभी प्रभावित लोगों को सहायता योजना के तहत कार्य किया जा रहा है.

साथ ही यह भी कहा कि, वे लगातार जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई इलाका उपेक्षित ना रह जाये. वहीं, राजधानी पटना के शहरी इलाकों में जलजमाव को लेकर कहा कि, 2019 में ही पटना बाढ़ के प्रकोप में आया था, जिसके बाद ही हर जगह के लिए नियम बना दिया है. जो भी राशि की जरूरत होगी वह राशि उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं, इस दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों को पूरी सहायता देने की बात कही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.