सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने राजद परिवार में वैसे तो सब ठीक बताया जा रहा है. लेकिन तेजप्रताप कभी-कभी मुसीबत बढ़ा देते हैं. ऐसा एकबार फिर हुआ है, जब तेजप्रताप ने अपने ही भाई पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यानी अपने भाई तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार की जनता बाढ़ की विभीषिका से परेशान है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए हैं. जिसके बाद से सत्ताधारी पार्टी की इस मामले पर बोलने का मौका मिल गया है. बता दें तेजप्रताप यादव जहां पहले जगदानंद सिंह पर हमला करते थे, वहीं अब नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है.
इसी को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर पार्टी के बड़े राजकुमार के तीखे हमले दल के भीतर जारी सत्ता संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू की पार्टी सबको साथ लेकर नहीं चल पा रही है. सुशील मोदी ने कहा बड़ा भाई संगठन में अपने छोटे भाई को ज्यादा महत्व और पावर मिलने से उपजी हताशा में तीर जगदानंद पर चला रहा है, लेकिन असली निशाने पर कोई और है।
वहीं इस ट्वीट के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा है कि चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे! जाहिर है तेजप्रताप यादव गाहे बगाहे जगदानंद सिंह पर हमला कर ही देते हैं. लेकिन इस बार जगदा बाबू ने छात्र राजद के अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाकर गगन यादव को इस पद की जिम्मेदारी सौंप दी है. जिसके बाद से ही तेजप्रताप यादव काफी आक्रामक तेवर अपनाये हुए हैं.