जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी अगले हफ्ते, लिए जायेंगे कई अहम निर्णय

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह की अध्यक्षता में अगले हफ्ते पटना में जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जाएगी. वहीं, इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक 28 और 29 अगस्त को पटना स्थित कर्पूरी सभागार में शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी. इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे.

खबर की माने तो, 31 जुलाई को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये तमाम निर्णयों पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी. वहीं, इनमें ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी मुहर लगना शामिल है. बता दें कि, ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जब पहली बार पटना आये थे तब उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, वे पार्टी को नए सिरे से चलाएंगे और पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनायेंगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को भी पूरा करने की बात कही थी. वहीं, अब वे एक्टिव मोड में आ गए हैं.

Share This Article