सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है. इसी के साथ जिले में काफी कुछ सामान्य हो गया है. कई चीजों को लेकर सरकार द्वारा छूट भी दी गयी है. हालांकि, अभी तक कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि भाजपा के मंत्री ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बिहार में मंदिरों को खोलने की मांग कर दी है.
हरिभूषण ठाकुर ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है और उनका कहना है कि, कोरोना की रफ़्तार कम होने बावजूद मंदिर अब तक नहीं खुले हैं. यहां तक कि राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू हो गयी है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि, जल्द ही सभी भक्तों के लिए मंदिरों को खोल देना चाहिए. जब सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाई जा सकती है तो मंदिरों पर पाबंदी अब तक क्यों लगी हुई है. साथ ही उनका कहना था कि, वे इसकी मांग मुख्यमंत्री से लेकर पर्यटन मंत्री तक करेंगे.
बता दें कि, इससे पहले भी भाजपा विधायक ने मंदिरों को खोलने की मांग की थी. लेकिन, इन दिनों लगातार कोरोना के तीसरे लहर की चर्चा हो रही है. वहीं, यह बच्चों के लिए ज्यादा घातक हो सकती है. वहीं, इन्हीं सभी खतरों को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा अब तक मंदिरों पर पाबंदी लगी हुई है. खबर की माने तो, भाजपा विधायक की नाराजगी की वजह दरभंगा के लहेरियासराय में मंदिर प्रबंधन पर होने वाले एफआईआर भी मानी जा रही है.
Comments are closed.