रेलवे ने बदले भर्ती नियम : 40 नंबर के आएंगे कई विकल्प वाले प्रश्न पत्र

City Post Live - Desk

रेलवे ने स्काउट व गाइड के कोटे से रेलवे में भर्ती होने के नियम में बदलाव कर दिया है। नए नियम में परीक्षा देने वालों को 40 नंबर के अनेक विकल्प वाले प्रश्न पत्र आएंगे। इसके साथ ही 20 नंबर का स्काउट व गाइड से संबंधित विभिन्न विषय वाला निबंध लिखना होगा। परीक्षा में परीक्षार्थी को स्काउट व गाइड में किए गए कार्यों की वजह से अतिरिक्त 40 नंबर दिए जाएंगे। पूर्व में निबंध लिखने पर 10 नंबर व स्काउट गाइड पर 10 नंबर दिए जाते थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस मामले में आदेश जारी हो गए हैं। मंडल में इस निर्णय से करीब 15 हजार से अधिक उन अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिन्होंने हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड 2018 की परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। पश्चिम मध्य रेलवे सहित देशभर के रेलवे जोन में होने वाली भर्ती परीक्षा में प्रतिवर्ष स्काउट व गाइड के विद्यार्थियों को विशेष अवसर रेलवे में आने के लिए या नौकरी के लिए दिया जाता है। इस भर्ती की प्रक्रिया के नियम को ही रेलवे बोर्ड ने अब बदल दिया है।

Share This Article