बाढ़ से हालात हुए बेकाबू, पटना से भागलपुर तक उफनाई गंगा, स्थिति नाजुक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का प्रकोप काफी देखने को मिल रहा है. लगातार मूसलाधार हो रही बारिश के कारण जिलों की कई नदियां उफान आई है. गंगा नदी भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात बेकाबू हो गए हैं. लोग अपना घर तक छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. पटना से भागलपुर तक गंगा उफान आई है.

गंगा नदी  हाथीदह के बाद भागलपुर में भी जलस्तर के पुराने रिकॉर्ड को पार कर चुकी है. भागलपुर में गंगा का इस्माइलपुर-बिंदटोली बाया तटबंध 10 मीटर की चौड़ाई में टूट गया है, जिसे जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बंद करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. कल कई ट्रेने भी बाढ़ का पानी पटरी पर आ जाने के कारण रद्द हो गयी है. बात करें पटना की तो गांव इलाके में बाढ़ का पानी पहले ही घुस चूका है. वहीं, दियारा इलाके में भी लोगों को परेशानियां हो रही है.

हालांकि, शहरी इलाके में अभी बाढ़ का खतरा थमा हुआ है. पुनपुन नदी के जलस्‍तर में भी कमी हो रही है. सोन नदी अभी भी लाल निशान के ऊपर बह रही है. बात करें गांधी घाट कि तो गांधी घाट में रविवार को पुराने एचएफएल यानी हाई फ्लड लेवल को छूने के करीब थी, लेकिन अब उसका भी जलस्तर गिरने लगा है. बता दें कि, उत्तर बिहार की नदियां भी उफान पर हैं. कोसी, गंडक, बागमती और कमला नदी जैसी कई दूसरी नदियां हैं जो उफान पर हैं.

Share This Article