सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के बिशंभरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजीता गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गंडक नदी में एक भीषण नाव हादसा हो गया. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोग डूब गए. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से 3 बच्चों और एक महिला का शव बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की खोजबीन जारी है. स्थानीय लोगों की माने तो जहां पर नाव हादसा हुआ उसके पास शंकर भगवान का प्राचीन मंदिर है. जहां पर आज सोमवार का मेला लगा हुआ था.
इस मेले में शामिल होने और पूजा करने लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. बताया जाता है कि जिस नाव से यह हादसा हुआ, वो बहुत छोटी थी. जिसकी क्षमता सात से आठ आदमी की थी. लेकिन उस नाव पर तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार हो गए. जिसके कारण नाव पलट गई. जिससे नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए.
डूबने बाले लोगों में ज्यादा बच्चे शामिल हैं. जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 12, 15 साल के बीच है। मृतक में विनोद मटिहिनिया के 11 वर्षीय पवन कुमार पिता-नंदकिशोर महतो विशंभरपुर थाने के रामपुर के आकाश कुमार 12 वर्षीय पिता बम्ब बहादुर कुचायकोट थाना के हाता मठिया गांव के पुष्पा देवी 35 वर्षीय पति ब्रजेश गुप्ता बाजार मटिहनिया गांव के गोलू कुमार 10 वर्षीय पिता राम ईश्वर शामिल हैं.
गोपालगंज से नबाव आलम की रिपोर्ट