शिक्षकों ने शुरू किया बोरा बेचो अभियान, सरकार के खिलाफ जमकर शिक्षकों ने की नारेबाजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के आदेश पर बोरा बेचने का कार्य करने वाले शिक्षक तमीज उद्दीन को निलंबित करने के मामले में उग्र शिक्षकों ने पूरे बिहार में आंदोलन की शुरुआत कर दी है इसी कड़ी के तहत शेखपुरा प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा शेखपुरा समाहरणालय पर पहुंचकर आज बिहार सरकार के नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

इस दौरान शिक्षकों ने बताया है कि अगर सरकार अपने आदेश को वापस नहीं लेती है तो इस पर      आंदोलन और उग्र किया जाएगा. गौरतलब हो कि बिहार के कटिहार जिले के एक शिक्षक तमीज उद्दीन के द्वारा सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सर पर बोरा रखकर बेचने का कार्य किया जा रहा था. जिसके बाद वहां की स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षक तमीज उद्दीन को निलंबित कर दिया गया।

जिससे पूरे बिहार के शिक्षकों में नाराजगी कायम हो गई और पुनः तमीज उद्दीन की बहाली को लेकर पूरे बिहार के शिक्षक आंदोलन के लिए चरणबद्ध हो गए हैं। वही सभी शिक्षकों का मांग है कि तमीज उद्दीन की बर्खास्तगी को वापस लिया जाए और तमाम सरकार द्वारा बनाए गए गैर शिक्षक कार्य को वापस ले ताकि शिक्षक छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में सही पहल अच्छी तरीके से कर सकें।

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article