पटना पहुंचे RCP सिंह, जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना पहुंच गए हैं. वहीं, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. हजारों की संख्या में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ एअरपोर्ट पर जुटी. फूल मालाओं को पहना कर उनका स्वागत किया गया. वहीं, वे अब जल्द ही पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के लिए निकल चुके हैं. वहीं, रोड शो करते हुए आरसीपी सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे.

बता दें कि, केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह आज पटना पहुंचे हैं. इस मौके पर पटना की सड़कों पर भारी जाम भी देखने को मिला. सड़क पर वाहनों की कतारें लगी हुई है. लोगों को भीषण जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. आरसीपी सिंह के भव्य स्वागत के लिए राजधानी पटना में एयरपोर्ट से लेकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर और होर्डिंग की भी भरमार लगी हुई है.

Share This Article