राजधानी में हुआ बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 38 यात्री हुए घायल, वहीं 4 लापता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी. जहां, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 38 यात्री घायल हो गए हैं तो वहीं 4 लोग लापता हो गए हैं. यह घटना राजधानी के कच्ची दरगाह घाट के पास हुई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कल देर रात एक नाव कच्ची दरगाह से रुस्तमपुर के लिए चली थी. उस नाव पर सैकड़ों लोग सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही नाव बीच गंगा में पहुंची, नाव की पतवार कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिसके बाद नाव पर सवार करीब 38 लोग तार की चपेट में आ गए, जबकि कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में ही कूद गए. इस घटना 4 लोग लापता भी हो गए हैं. वहीं, इस घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंची. इसके बाद किसी तरह लोगों को रेस्क्यू किया गया.

वहीं, लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, घायल लोगों का इलाज पीएमसीएच और कच्ची दरगाह स्थित विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. इस घटना के लिए लोग प्रशासन की ही गलती मां रहे हैं. खबर की माने तो, यहां कई सालों से लोगों के लिए पक्का पुल नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से वे नाव से आने-जाने के लिए मजबूर हैं. वहीं, लोगों के द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

Share This Article