सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गांधी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना का असर तो साफ तौर पर दिखा लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आयी । इस मौके पर झाकियों को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहता है। झाकियां इस बार हर बार के मुकाबले कम निकली लेकिन हरेक विभाग की झाकियों में कोई न कोई संदेश छिपा था।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर हर साल पटना के गांधी मैदान में एक दर्जन से अधिक झांकियां निकाली जाती रही हैं। लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए केवल 8 झाकियों को मंजूरी दी गयी थी।अलग-अलग विभागों की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहता था लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था।
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री @NitishKumar ने परेड की सलामी ली। pic.twitter.com/Bq6A2E3WdW
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 15, 2021
गांधी मैदान में निकली 8 झांकियों में राज्य स्वास्थ्य समिति, ग्रामीण विकास विभाग, महिला विकास निगम, निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकियां शामिल थी। जिसमें शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को पहला स्थान मिला। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दूसरा स्थान और उद्योग विभाग की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि मार्च पास्ट के लिए सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ों में से सीआरपीएफ को पहला स्थान मिला।