नीतीश नही हैं ‘पीएम मैटेरियल’ ! पारस बोले- नरेन्द्र मोदी सुपर पीएम, 2029 तक कोई वैकेंसी नहीं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आपको याद होगा पिछले दिनों ‘पीएम मैटेरियल’ पर खूब चर्चा हो रही थी। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने ये बात छेड़ी कि नीतीश कुमार में तो ‘पीएम मैटेरियल‘ दिखता है तो ये दूर तलक गयी। पक्ष हो या विपक्ष सभी नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। सबसे ज्यादा ये बात बीजेपी को चुभी और बिहार में बीजेपी के नेताओं ने कहना शुरु कर दिया कि पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं विपक्ष ने तो इसी बहाने नीतीश कुमार पर डोरे डालने शुरु कर दिए और कहा कि एनडीए में तो कोई वैकेंसी नहीं हां विपक्ष के साथ आए तो जरुर ‘पीएम मैटेरियल’ बन सकते हैं। अब इस बीच जेडीयू के एक करीबी नेता का बड़ा बयान सामने आया है।

भतीजे चिराग पासवान से एलजेपी पर कब्जे की ‘जंग’ लड़ रहे उनके चाचा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पीएम पद को लेकर बड़ा दिया है। उन्‍होंने कहा है कि 2029 तक देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी ही नहीं है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश सर्वांगीण विकास कर रहा है।

पशुपति कुमार पारस ने पीएम नरेन्द्र मोदी के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि आज झंडोत्‍तोलन के बाद पीएम मोदी ने ऐतिहासिक भाषण दिया। हर पहलू पर बात की। देश में आजतक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें नरेंद्र मोदी सबसे सुपर हैं। यह पूछने पर कि विपक्ष उनपर सिर्फ भाषण देने का आरोप लगाता है, पारस ने कहा कि क्‍योंकि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। फिलहाल उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। तो वे करेंगे क्‍या। ऐसा ही बयान देंगे।

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए को सत्‍ता से हटाना सूरज को पश्चिम से निकालने जैसा है। क्‍योंकि विपक्ष एकजुट ही नहीं है। विपक्ष का कोई सर्वमान्‍य नेता नहीं है। उन्‍होंने कहा कि दूल्‍हा ही नहीं रहेगा तो बराती कैसे साजेंगे ये लोग। वे बताएं कि उनके पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्‍मीदवार है क्‍या।

Share This Article