बाढ़ की वजह से कई जिलों के बिगड़े हालत, मुंगेर व समस्तीपुर में डूबे थाने, स्कूल और ब्लॉक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: भारी बारिश के कारण कई जिलों के गांव में बाढ़ आ चुकी है. बाढ़ की वजह से त्राहि-त्राहि मची हुई है. लोगों की परेशानियां बढ़ चुकी है. बाढ़ प्रभावित कई इलाकों में लोग अपने घर को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. वहीं, बात करें मुंगेर और समस्तीपुर जिले कि तो इन दोनों जिलों में भी बाढ़ कहर बरपा रहा है. इन दिनों में थाने, अस्पताल, स्कूल और ब्लॉक सभी जगह जलमग्न हो चुके हैं. लगातार बारिश के कारण नदियां उफान आई है.

जिले में गंगा नदी, बागमती, कोसी समेत अन्य नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मुंगेर के कई गांवों में बारिश का पानी प्रवेश कर चूका है. लोग रेलवे लाइन पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं, अस्पताल, थाना और ब्लॉक जैसे जगहों में पानी के घुसने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. समस्तीपुर में भी यह हाल है. वहीं, गंगा दियारा इलाके के लोगों की मुसीबतें बहुत बढ़ चुकी है.

मुंगेर जिले में अस्पताल जानें में लोगो को हो रही दिक्कतों को देखते हुए तत्काल अस्पताल को एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ घुस जाने के कारण कई दवाइयां भी भींग कर ख़राब हो चुकी है. .  वहीं, बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में बाढ़ पानी के प्रवेश कर जाने से प्रखंड कर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानी बढ़ गई है. वहीं, समस्तीपुर में घर से लेकर स्कूल तक डूबे हुए हैं. कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, पटना में लगातार बाढ़ का खतरा गहराते जा रहा है, यहां तक कई गांव इलाके में पानी घुस चूका है.

Share This Article