पीएम नरेन्द्र मोदी पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए निकले हैं. दरअसल, भारी बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ के प्रकोप में आ गए हैं. उसी को लेकर आज तेजस्वी यादव राघोपुर पहुंचे हैं. लेकिन, इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, नरेन्द्र मोदी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाये जाने का ऐलान किया था. जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

उन्होंने कहा कि, पीएम के द्वारा कार्यक्रम तो चल ही रहा है. भारत और पाकिस्तान का जो बंटवारा हुआ था वो सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि किस दौर में हुआ और क्यों हुआ. साथ ही कहा कि, अंग्रेजों ने शासन करने के लिए फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी. यही काम आज हमारे देश में हो रहा है. वही काम आज देश में आरएसएस के लोग भी कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला किया.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि, “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।“

Share This Article