सहयोग कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव पर खूब गरजी रेणु देवी, कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत आये दिनों किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. आये दिन कोई ना कोई मुद्दे चर्चे में रहता है. आज बीजेपी के कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पहुंची. वहीं, इस दौरान वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर खूब गरजी. दरअसल, आज तेजस्वी यादव राघोपुर के लिए निकले हैं. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए तेजस्वी यादव आज वहां पहुंचे हैं.

वहीं, इसको लेकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार कोई काम करती है तो पूरे बिहार की जनता के लिए काम करती है. सिर्फ राघोपुर के लिए सरकार काम नहीं करती. हमको पूरे बिहार की जनता की फिक्र है. तेजस्वी यादव को सिर्फ राघोपुर की जनता की चिंता सताती है. बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए कई बार निकल चुके हैं.

इस दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी उनसे सवाल किया गया. जिस पर उनका कहना था कि, केंद्र सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है. लेकिन, इसके बावजूद जिस तरह कर्नाटक और उड़ीसा में जातीय जनगणना कराई गई. उसी तरह बिहार भी इसके लिए स्वतंत्र है. बता दें कि, इस मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. इसे लेकर एनडीए में मतभेद की खबरें भी सामने आ रही है. जातीय जनगणना को लेकर लालू नीतीश के सुर एक है, तो NDA में ही इस मसले को लेकर भाजपा-जदयू की राहे जुदा नजर आ रही है.

Share This Article