सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने सामने आ रही है जहां, विषैला भोजन खाने के बाद एक ही परिवार के 13 लोग बीमार हो गए हैं. यह घटना जिले के घोड़पोखर गांव की है. इस घटना के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, उन सभी लोगों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बारे में लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि, मशरूम की तरह बांसवारी में एक छते नुमा पौधा उगता है.
उसी छते नुमा पौधे की सब्जी शुक्रवार की शाम उनके घर में बनी थी. यह सब्जी परिवार के सभी लोगों ने खाया जिसके बाद उनकी तबियत ख़राब हो गयी. खाना खाने के कुछ ही देर बाद परिवार के सभी लोगों को दस्त एवं उल्टी होने लगा. इसके बाद उन सभी की हालत और भी बिगड़ती गयी. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से उन सभी को आरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया. पूरे 13 लोगों की हालत बिगड़ चुकी है और उनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि, उनकी तबियत अब सुधार बताया जा रहा है.