सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा शहर का प्रचलित इस्लामिया उच्च विद्यालय के सचिव इन दिनों विवाद के घेरे में आ गए हैं. स्कूल में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर स्कूल के सचिव के खिलाफ लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांचोपरांत मामले को उजागर होने के बाद जिला प्रशासन और खासकर जिलाधिकारी से पूरे मामले में जांच की मांग की है.
इसके साथ ही उन्होंने सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस्लामिया उच्च विद्यालय की कमेटी पूर्व से ही भंग है परंतु इसके बावजूद 20 वर्षों से एक ही व्यक्ति सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है. सभी नियमों को ताक पर रखकर यहां बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है. विद्यालय के आय के स्रोतों में कमीशन का खेल जारी है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि अपने संरक्षण को लेकर विद्यालय में कभी एमएलए एवं एमएलसी को लाकर अक्सर खड़ा कर दिया जाता है. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि विद्यालय में गड़बड़ी के खेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यह एक कौम का मामला है और इस विद्यालय में बड़े पैमाने पर एक कौम के छात्र-छात्राओं की भविष्य भी टिकी है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट