बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, मांगी जा रही थी रंगदारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शुक्रवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत एक बैंक कर्मी को की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली बैंक कर्मी के पैर में लगी। गोली की आवाज सुनकर जब लोग जमा होने लगे तो बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना एफ सी आई थाना क्षेत्र के बिहट की है। बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर निवासी विजय सिंह एसबीआई की बिहट शाखा में कार्यरत हैं और वह बेगूसराय के सर्वोदय नगर में किराए के मकान में रहते हैं।शुक्रवार की शाम को जैसे ही अपना काम काम खत्म करके निकले पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि खगड़िया जिला के ठूठी सीराजपुर के रहने वाले गुलशन कुमार और प्रियांशु कुमार के द्वारा लगातार उनसे पचास हजार की रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने की एवज में जान से मारने की बात कही जा रही थी ।

शुक्रवार की शाम इन्हीं अपराधियों ने के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल घटना के बाद एफसीआई थाने की पुलिस ने सर्वप्रथम पीड़ित को बरौनी पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article