सिटी पोस्ट लाइव: पटना में निगरानी विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. वहीं, निगरानी विभाग के द्वारा इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में 60 लाख रुपये से ज्यादा नगद बरामद किये गए हैं. इसके साथ ही जेवरात और जमीन से जुड़े जरूरी कागजात भी बरामद किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के घर पर की गयी.
खबर की माने तो, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार हाजीपुर में पोस्टेड हैं. हाल ही में सरकार ने इनका तबादला पुल निर्माण निगम में किया था. वहीं, निगरानी विभाग की टीम द्वारा काफी नगद बरामद किये हैं. कैश मिलान के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गयी है. फिलहाल, इस मामले में टीम द्वारा जांच जारी है.