जदयू के पूर्व नेताओं का पार्टी में लौटने का सिलसिला हुआ शुरू, 2 कद्दावर नेता करेंगे वापसी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू ने कुछ ही दिन पहले पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को निर्वाचित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते के साथ उन्होंने कहा था कि वे पार्टी को चलाने का तरीका बदलेंगे और पार्टी को हर तरह से मजबूत बनायेंगे. वहीं, उन्होंने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. नतीजन जदयू के पूर्व नेता जो किसी कारणवश पार्टी को छोड़ दिए थे, वैसे नेता जदयू में फिर से वापसी कर रहे हैं.

दरअसल, खबर सामने आ रही है कि, राजद से पांच बार विधायक रह चुके पूर्व खान मंत्री मुनेश्वर चौधरी और कांग्रेस के नेता राजेश राम आज जदयू का दामन थामेंगे. बता दें कि, इसे पहले भी जदयू ने लोजपा को बड़ा झटका दिया था. वहीं, एक बड़ा झटका देते हुए लोजपा के नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू में वापसी की थी. बता दें कि, ललन सिंह का यह भी कहना था कि, उनकी यह कोशिश होगी जो भी लोग जदयू की विचारधारा को मानने को तैयार होंगे, या फिर किसी कारणवश जदयू से बाहर चले गए होंगे, उनका पार्टी स्वागत करेगी.

बता दें कि, पिछले विधानसभा के दौरान टिकट नहीं मिलने के कारण मुनेश्वर चौधरी ने पार्टी को छोड़ दिया था. वहीं, इस मामले में उनका कहना है कि, नीतीश कुमार के काम से वो 2005 से ही प्रभावित हैं और 2015 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री बनने का मौका भी मिला था. वहीं, राजेश राम का कहना है कि, नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं तो उसे निभाते भी हैं. लेकिन, आज दूसरी तमाम पार्टियां सिर्फ राजनीति ही करती हैं. वहीं, आज दोनों कद्दावर नेता जदयू में शामिल होंगे.

Share This Article