सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अब राजधानी पटना में भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चूका है. इस बीच अहले सुबह अपराधियों द्वारा की गयी ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया है. यह घटना पटना के बेऊर थाना क्षेत्र की है. वहीं, इस घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान नालंदा जिला के तिलवाड़ा के रहने वाले अजय शुक्ला के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अजय महावीर कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहता था और ड्राइवरी का काम करता था. आज अहले सुबह वह विष्णुपुरी बाईपास इलाके के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. जहां, अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अपराधी अब तक फरार हैं. वहीं, इस घटना के पीछे का कारण भी अब तक सामने नहीं आया है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.