हत्या के आरोपी को पकड़ने गए थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम पर किया हमला, 10 को लिया हिरासत में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के बरबा गांव में रात लगभग 8 बजे हत्या मामले के एक आरोपी को पकड़ने के लिए रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी और पुलिस बलों के साथ आरोपी की तलाश में छापेमारी करने बारबा गांव पहुंचे. जहां, गांववालों ने पुलिस को चोर-चोर का कर हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद थाना अध्यक्ष को उन लोगों ने अपने चंगुल में ले लिया. वहीं, थाना अध्यक्ष के अपराधियों के चंगुल में फंस जाने की सूचना मिलने के बाद आसपास के थानों समेत जिले के कई पुलिस थानों से भारी मात्रा में पुलिस अधिकारी और जवान रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के बारा गांव पहुंच गए.

थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले में कई लोग के घायल होने की सूचना है. वहीं, रात के लगभग 10:30 बजे अनुसंधान थानाध्यक्ष एसआई मनीष कुमार के साथ चौकीदार बृजनंदन प्रसाद को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चौकीदार का सर फटा हुआ था और हाथ भी फटा हुआ था. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि चौकीदार गंभीर रूप से घायल है. इनका प्राथमिक इलाज किया गया है. वहीं, सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य 2 लोग और घायल थे. असामाजिक तत्वों ने पुलिस गाड़ी को भी तोड़फोड़ किया है.

दरअसल, हत्या आरोपी सत्येंद्र यादव को सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के पकड़ने गए थे. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को चोर-चोर कर हल्ला किया गया इसके  बाद हत्यारोपी को छुड़ा लिया गया और छापेमारी करने गई टीम को बंधक बना लिया गया. पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की खबर लिखे जाने तक डीएसपी संजय कुमार पांडे के अलावे जिले के पुलिस बल के साथ पहुंच कर गांव की घेराबंदी कर दी. वहीं, गांव के लगभग 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट

Share This Article