सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के मोकामा से एक जीविका दीदी को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मरांची थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी कृष्णमुरारी प्रसाद की पत्नी रीना देवी को गांव के ही एक बदमाश ने सोमवार की रात जिंदा जलाकर मार डाला. जिसके बाद मराँची थाने की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान में जुटी है. बताया जाता है कि मराँची के ताजपुर के रहने वाली जीविका दीदी रीना देवी को गांव के ही गुलशन कुमार नामक एक व्यक्ति ने केरोसिन तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया है.
दरअसल गुलशन कुमार ने बैंक से ₹200000 का लोन लिया था और उसी लोन में रीना देवी गारंटर के तौर पर थी. जब गुलशन कुमार बैंक को पैसा नहीं लौटा रहा तो तो बैंक के द्वारा रीना देवी को भी फोन आ रहा था. रीना देवी गुलशन कुमार से कई बार बैंक को बराबर किस्त देने की बात कह रही थी, फिर भी वो नहीं दे रहा था. इसी को लेकर रीना देवी की हत्या को अंजाम दिया गया है. वहीं मंगलवार को रीना देवी के पति कृष्ण मुरारी के बयान पर मराँची थाने में गुलशन कुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया.
जबकि मराँची थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुलशन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई है। कृष्ण मुरारी ने बताया कि आरोपी का उसके साथ घरेलू रिश्ता था, इसी कारण रीना देवी गारंटर बन गई थी, हालाँकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि रीना देवी ने कई लोगों को पैसे दिलवाये थे। इसलिये पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है ताकि सत्य तक पहुंचा जा सके.
पटना से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट