बेगूसराय : अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की डूबने से मौत, एक बच्चे का नहीं मिला शव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अलग-अलग जगहों पर गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत परोड़ा गांव और बलिया थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव की है। बताया जाता है कि परोड़ा गांव निवासी शक्तिमान कुमार सनी कुमार एवं अभिषेक कुमार गंगा स्नान के लिए परोड़ा घाट पर गए थे जहां तीनों गहरे पानी में चले गए लेकिन मौके पर मौजूद गुलशन कुमार ने डुबते शक्तिमान कुमार एवं सनी कुमार को बाहर निकाला लेकिन तब तक अभिषेक कुमार डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

फिलहाल ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा अभिषेक कुमार के शव की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सोनदीपि निवासी विकास पासवान का पुत्र आदर्श कुमार जब गंगा स्नान को गया तो वह गड्ढे की वजह से गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आदर्श कुमार के शव को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।

Share This Article