2 दिनों से RJD ऑफिस नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, गुस्से में तेजप्रताप ने मीडिया को दी धमकी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद में इन दिनों शीतयुद्ध के काफी संकेत मिल रहे हैं. पिछले दिनों तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी यादव के गायब होने के बाद इस तरह के संकेत मिले थे. वहीं, अब जगदानंद सिंह पिछले 2 दिनों से राजद कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके बाद एक बार फिर राजद में खटपट के संकेत मिले हैं. बता दें कि, पिछले दिनों लगातार खबरें सामने आ रही थी कि तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह को लेकर जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उससे वे काफी नाराज हैं.

वहीं, अब जगदानंद सिंह 2 दिनों से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं. इस बीच आज तेजप्रताप यादव काफी आक्रोशित दिखे. दरअसल, आज वे राजद कार्यालय से बाहर निकल रहे थे और इसी दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया. वहीं, जब मीडिया के द्वारा उनसे सवाल किया गया तब तेजप्रताप यादव ने मीडिया को ही धमकी दे डाली. उन्होंने पहले तो मीडिया से पूछा कि, आप बीजेपी के आदमी हैं या आरएसएस के. इसके बाद ही उन्होंने जगदानंद सिंह की नाराजगी की गलत खबर चलाने की बात कह कर मीडिया वालों पर ही केस दर्ज किये जाने की धमकी दे डाली.

बता दें कि, तेजप्रताप द्वारा कुछ दिन पहले ही छात्र राजद की बैठक को आयोजित किया गया था. जिसमें जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को हिटलर कह डाला था. तेजप्रताप इतना पर ही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि, जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं. कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसकी कुर्सी चली जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. हम स्वास्थ्य मंत्री थे, हमारी भी कुर्सी गयी थी.

Share This Article