सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर काफी व्यस्त हैं. वे बिहार के जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसमर्थन पाने में जुटे हुए हैं. इस बीच चिराग पासवान को एक नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, उन्हें रामविलास पासवान के बंगले को खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि, लोजपा में कुछ महीने पहले ही टूट हुई थी जिसके बाद चिराग पासवान वह दिल्ली में अपने पिता के नाम पर आवंटित हुए बंगले में मां के साथ रह रहे थे.
लेकिन, इस बीच उन्हें हाउसिंग मिनिस्ट्री के डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स की तरफ से एक नोटिस जारी करते हुए उन्हें बंगले को खाली करने का आदेश दिया गया है. खबर की माने तो, उन्हें बंगले को खाली करने का नोटिस पहले भी दिया गया था लेकिन, 14 जुलाई को आदेश पारित किया गया है. बता दें कि, चिराग पासवान को सांसद के तौर पर एक और बंगला मिला हुआ है. इसके बाद भी वह 12 जनपथ वाले बंगले में ही रहते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह बंगला लुटियन दिल्ली में बने सरकारी बंगलों में सबसे बड़े आवासों में से एक है और यह बंगला लोक जनशक्ति पार्टी का आधिकारिक पता भी रहा है. इसे रामविलास पासवान पार्टी कार्यालय के तौर पर भी इस्तेमाल करते थे. इससे पहले हाउसिंग मिनिस्ट्री की ओर से पशुपति कुमार पारस को 12 जनपथ स्थित बंगले में शिफ्ट होने को कहा था लेकिन, उन्होंने यह प्रस्ताव खारिज कर दिया था. दरअसल, उनका कहना था कि इससे राजनीतिक तौर पर गलत संदेश जाएगा. वहीं, अब चिराग पासवान को बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है.