सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले में आज क्रांति दिवस के अवसर पर शेखपुरा सीपीआई कार्यालय लोकनाथ आजाद पथ स्टेशन रोड से बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान एवं महिलाएं हाथ में लाल झंडा लेकर निकले. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये. उन्हके नारों में कॉरपोरेट भगाओ देश बचाओ, नए श्रम कानून को वापस लो, रेलवे का निजी करण बंद करो, बैंक को निजीकरण करना बंद करो, न्यू श्रम कानून वापस लो भ्रष्टाचार दूर करो, महंगाई पर रोक लगाओ समेत अन्य नारे शामिल थे.
इस दौरान वे सभी शहर के पटेल चौक कटरा चौक चांदनी चौक होते समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि नई श्रम कानून के तहत 8 घंटे के जगह 12 घंटे काम करने की गारंटी मोदी जी की सरकार करने जा रही है. केंद्र की सरकार देश के तमाम सरकारी संस्थाओं को कॉरपोरेट घरानों के हाथ देने के लिए आमदा है. महंगाई किसान मजदूर छात्र नौजवानों की कमर तोड़ रही है.
बता दें कि, शेखपुरा समेत देश के सभी जिला मुख्यालयों पर आज श्रमिकों के संगठनों एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सड़क पर प्रतिरोध मार्च निकालते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, हमारी मांगे जदयू ने अगर नहीं मानी तो आम जनमानस को संगठित कर आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा. इस आंदोलन में कामगार मजदूर यूनियन के जिला महासचिव अमित कुमार, शैलेंद्र मिस्त्री, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, समेत अन्य लोग शामिल थे.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट