जनता दरबार में उमड़ी लोगों की भीड़, फिजिकल टीचर की बहाली का मामला आया सामने

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज फिर से भारी संख्या में लोग अपनी फ़रियाद को लेकर पहुंचे. वहीं, इस दौरान फिजिकल टीचर की बहाली का चौंकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल, इस दौरान सीएम के पास एक युवक फिजिकल टीचर बहाली का मामला को लेकर पहुंचा. उसका कहना था कि, सार्वजनिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली मिडिल स्कूल में कक्षा 6 से 8वीं तक में होने वाली है. लेकिन यह प्रक्रिया प्रबंध समिति से पूरा होने के बावजूद भी आज तक पूरी नहीं हुई.

साथ ही कहा कि, उसने इस बारे में विभाग के अधिकारी से बात भी की लेकिन, अधिकारी ने मुख्यमंत्री को ही इसका जिम्मेवार ठहराया. युवक ने कहा कि, अधिकारी कहते हैं कि ऐसा सीएम नीतीश कुमार ही नहीं चाहते हैं तो हम क्या करें. युवक का यह बयान काफी चौंकाने वाला था. इस शिकायत को सुनते के साथ ही सीएम ने अधिकारी को फोन लगाया और फिजिकल टीचर की बहाली को लेकर सवाल किया. बता दें कि, इस दौरान और भी कई फरियादी सीएम से शिकायत के लिए पहुंचे हैं. वहीं, कई लोगों में उनकी परेशानियों को लेकर भारी गुस्सा भी देखा गया.

Share This Article