पार्टी कार्यालय के बाहर तेजप्रताप की लगी पोस्टर उतरी, तेजस्वी यादव की नयी पोस्टर लगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लालू परिवार में इन दिनों भारी कलह के संकेत मिल रहे हैं. कल तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर को नहीं लगाया गया था तो वहीं, आज तेजस्वी यादव के पोस्टर में तेजप्रताप यादव की तस्वीर नहीं लगायी गयी है. बता दें कि, कल छात्र आरजेडी का कार्यक्रम था और इसे लेकर ही एक पोस्टर जारी किया गया था. बैठक के खत्म होते ही तेजप्रताप की पोस्टर पर कल बीती रात कालिख पोत दी गयी थी.

बता दें कि, तेजप्रताप यादव की तस्वीर के साथ पोस्टर पर लगे छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की फोटो पर भी कालिख पोत दी गयी. वहीं, आज उनकी पोस्टर को हटा भी दिया गया है. तेजप्रताप के पोस्टर को हटा कर तेजस्वी यादव की नयी पोस्टर को लगाया गया है. वहीं, अब इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कि तस्वीर लगी है लेकिन, तेजप्रताप यादव की तस्वीर नहीं है. इसी के साथ एक बार फिर से तेजस्वी यादव की पोस्टर में वापसी हो गयी है.

बता दें कि, तेजस्वी यादव के पोस्टर से बाहर होने पर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे. दरअसल, राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर से तेजप्रताप की तस्वीर गायब थी. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि, पोस्टर में जगह न मिलने पर तेजप्रताप यादव काफी नाराज थे और यह पोस्टर एक तरह से राजनीतिक बदला है.

Share This Article