सिटी पोस्ट लाइव: कल के दिन की राजनीति पोस्टर के मामले को लेकर काफी गरमाई रही. एक तरफ तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब रहे तो वहीं, दूसरी तरफ जदयू द्वारा जारी किये गए पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब रही. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि बीती रात तेजप्रताप यादव की तस्वीर पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कालिख पोत दी गयी है. बता दें कि, उस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और यहां तक छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव कि भी तस्वीर लगी थी.
लेकिन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगी थी. वहीं, बीती रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा तेजप्रताप यादव की तस्वव्व्र पर कालिख पोत दी गयी. बता दें कि, कल तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के बिहार के सभी पदाधिकारियों और छात्र नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की. उन्होंने बैठक को संबोधित भी किया. हालांकि, इस दौरान तेजप्रताप ने कहा था कि, तेजस्वी यादव तो उनके दिल में रहते हैं, तेजस्वी यादव तो अर्जुन हैं. पोस्टर में फोटो नहीं रहने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.
बता दें कि, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ तेजप्रताप यादव भड़क उठे. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं. कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसकी कुर्सी चली जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. हम स्वास्थ्य मंत्री थे, हमारी भी कुर्सी गयी थी.