अररिया : ट्रक-ऑटो की हुई जबरदस्त टक्कर में 5 की मौत, वहीं, 6 की हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों सड़क घटनाओं में भी काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. इस बीच अररिया जिले से खबर सामने आ रही है जहां, ट्रक और ऑटो कि जबरदस्त टक्कर हो गयी. वहीं, इस घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. यह घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास की है. इस घटना के बारे में बताया जा रह है कि, पेट्रोल पंप के पास ही ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रहा था जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान ऑटो और ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई.

वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. इस घटना में 4 लोगों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया. किसी तरह आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इलाज के दौरान ही एक अन्य व्यक्ति कि मौत हो गयी. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज पूर्णिया में किया जा रहा है. वहीं, इस घटना की सूचना पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस पहुंची. जिसके बाद राहत कार्य किया गया.

Share This Article