सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार कि राजनीति में पोस्टर कि वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ की पार्टियों में भारी बवाल मचा रहा. राजद के पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब रही तो वहीं, दूसरी तरफ जदयू के पोस्टर से नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब रही. वहीं, इसे लेकर भारी बवाल मचा रहा. इस बीच तेजप्रताप यादव ने छात्र राजद के बिहार के सभी पदाधिकारियों और छात्र नेताओं के साथ आज पार्टी कार्यालय में बैठक की. उन्होंने बैठक को संबोधित भी किया.
वहीं, इस दौरान तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्टर में नहीं होने की बात पर कहा कि, तेजस्वी यादव तो दिल में रहते हैं. वह हमारे अर्जुन हैं. पोस्टर में फोटो नहीं रहने से कुछ भी नहीं होता है. वहीं, इस बैठक के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, छात्र संगठन के हक की बात पार्टी के स्थापना दिवस पर भी उठाई थी. कहा था कि छात्रों-नौजवानों का सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि, पोस्टर में तेजस्वी यादव कि फोटो नहीं होने पर ऐसा माना जा रह था कि राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर से तेजप्रताप यादव की तस्वीर गायब थी.
वहीं, पोस्टर में जगह न मिलने पर तेजप्रताप यादव काफी नाराज थे और यह पोस्टर एक तरह से राजनीतिक बदला है. बता दें कि, इस दौरान छात्र राजद के अध्यक्ष आकाश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने जगदानंद सिंह द्वारा युवाओं के जीन्स पहनने वाले बयान पर कहा कि, यह उनका विचार है. उनकी सोच है. मुझे लगता है कि राजनीति में आने के लिए पहनावे की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उसके लिए विचारधारा चाहिए और हम लोग लालू प्रसाद की विचारधारा को मानते हैं.