पोस्टर से ललन सिंह के गायब होने को लेकर अभय कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह गलती से हुआ, उन्होंने कोई अपराध नहीं किया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया है. पोस्टर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में बवाल मचा हुआ है. जदयू के पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब होने के बाद बवाल मच गया है. इसे लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भारी गुस्से में हैं और उन्होंने ऐसा करने वाले पर कार्रवाई करने की भी बात कही. वहीं, अब इसे लेकर जदयू के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अभय कुशवाहा ने कहा कि, जो भी हुआ वह गलती से हुआ है. गलती से ललन सिंह की फोटो पोस्टर में नहीं लगी है. लेकिन, अब यह पोस्टर जारी कर दिया गया है तो अब इसे हटाया नहीं जायेगा. बल्कि आगे जो भी पोस्टर लगेंगे, उसमें इस बात का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. आरसीपी सिंह पार्टी के नेता है और उनके स्वागत के मकसद से ही पोस्टर लगवाए गए हैं. जो भी हुआ वह गलती से हुआ और अब इसके बावजूद पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो वह उसका सामना करने को तैयार हैं.

बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार 16 अगस्त को पटना आयेंगे. वहीं, उनके स्वागत को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसके लिए पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कि तस्वीर गायब है जिसके बाद से ही मामला काफी गरमा गया है. अभय कुशवाहा ने कहा है कि, आगे से इसका ख्याल रखा जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ राजद के पोस्टर में भी तेजस्वी यादव की फोटो गायब होने के बाद मामला गरमा गया है.

Share This Article