आशीर्वाद यात्रा के बीच BJP को लेकर छलका चिराग पासवान का दर्द, कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद यात्रा को लेकर काफी व्यस्त हैं. वे लगातार अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा को लेकर अब तक कई जिलों का दौरा भी किया है ताकि उन्हें भारी जनसमर्थन मिल सके. इस दौरान अब तक उन्होंने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है तो कभी चाचा पशुपति पारस को लेकर हमला किया. जब से लोजपा में टूट हुई है तब से चिराग पासवान काफी सक्रिय हो गए हैं.

वहीं, इस बीच भाजपा को लेकर उनका दर्द सामने आया है. दरअसल, जब से पार्टी में टूट हुई है तब से वे अपनी पार्टी कि गतिविधियों में जुट गए हैं. इस बीच भाजपा के द्वारा भी वे लगभग दरकिनार कर दिए गए. वहीं, जब इस बारे में उनसे सवाल किया गया तह उनका कहना था कि, जब अपने चाचा और भाई ने ही धोखा दे दिया, तो औरों की क्या कहें. इस जवाब से उनका दर्द साफ़ झलक रहा है. बता दें कि, अपनी आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान मुजफ्फरपुर पहुंचे थे जहां, उन्होंने एक बार फिर से मध्यावधि चुनाव करने का दावा किया था.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला था. उनका कहना था कि, एनडीए में भारी आतंरिक कलह की स्थिति है और इसका जिम्मेवार उन्होंने नीतीश कुमार को बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि, सीएम नीतीश में पीएम बनने की अपनी महत्वाकांक्षा है. हालांकि वे अपने मन की बात दूसरे नेताओं के जरिए उजागर कर रहे हैं. नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी और केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काम करते हैं यही वजह है कि भाजपा और जदयू के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई है.

Share This Article