सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से गत दिनों मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया है। जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल विद्यार्थियों को अपने परीक्षा फल में सुधार के लिए पूरक परीक्षा के रूप में एक मौका देने का निर्णय लिया है। इसके लिए जैक ने सात से 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। रिजल्ट में सुधार के लिए पूरक परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी आज से जैक में ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में असफल विद्यार्थियों द्वारा पूरे राज्य में किए जा रहे हैं विरोध प्रदर्शन के बाद जैक ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग गैर वाजिब है। जैक बोर्ड नियम कानून से चलता है। फेल विद्यार्थियों को पास करना संभव नहीं है। विद्यार्थियों को अगर लगता है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है तो ऐसे विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सात से 16 अगस्त तक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे।