सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में मौत मामले की जांच करने सीबीआई की टीम शनिवार को धनबाद स्थित घटनास्थल पर पहुंची है। सीबीआई की टीम जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के दिन कैसे ऑटो चालक ने जज को टक्कर मारा था। घटनास्थल पर सीबीआई ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और आसपास किसी भी आम आदमी की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सीबीआई की टीम अत्याधुनिक मशीनों की मदद से घटनास्थल पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने शुक्रवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिखा अग्रवाल की अदालत में आवेदन दायर कर जेल में बंद ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को पांच दिनों पर रिमांड पर देने की मांग की। अदालत ने दोनों को पांच दिनों के रिमांड पर देने की अनुमति दे दी।
बताया जाता है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच पहले एसआईटी कर रही थी। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गयी । इसके बाद सीबीआई की टीम और एसआईटी के बीच धनबाद थाना में बैठकों का दौर चला। एसआईटी ने जांच का ब्योरा सीबीआई को दे दिया है।
धनबाद के सदर थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने बुधवार को टेकओवर किया था। सीबीआई का स्पेशल क्राइम सेल केस की जांच नए सिरे से कर रहा है। एएसपी रैंक के अधिकारी विजय कुमार शुक्ला केस का अनुसंधान कर रहे हैं। 20 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी में अलग से फोरेंसिक की टीम को भी शामिल किया गया है। सीबीआई की फोरेंसिक टीम धनबाद पहुंच कर जांच में लगी है।