सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार का चर्चित मेयर शिवराज पासवान का मुख्य अभियुक्त नीरज पासवान को पुलिस ने नाटकीय अंदाज पर फलका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य अभियुक्त नीरज पासवान कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका कविता पासवान का भतीजा बताया गया था. जिसको लेकर चर्चित हत्याकांड पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर थी.
मामले पर एसपी विकास कुमार ने कहा कि निवर्तमान मेयर शिवराज पासवन हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नीरज पासवान की गिरफ्तारी हुई है. मामले में नामजद 12 अभियुक्तों में से अबतक मुख्य आरोपी समेत आठ की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें पिछले दिनों कटिहार जिले में मेयर शिवराज पासवान की कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद से सियासत में हलचल पैदा हो गयी थी. बिहार की कानून व्यवस्था पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे तो वहीं, विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गयी है. वहीं, इस हत्याकांड में करीब 12 लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज की गयी थी.
शिवराज पासवान संतोषी मंदिर से देर रात बिना किसी बॉडीगार्ड के ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान रस्ते में कुछ अज्ञात अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौझार कर दी. वहीं, सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. किसी तरह आनन-फानन कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.
इस मामले में भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान का नाम सामने आया था. जबकि इस मामले में 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी थी. वहीं अब इस मामले के मुख्य अभियुक्त नीरज पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के कारणों का पर्दाफाश करेगी.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट