सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भानेखाप जंगल तक पहुंचने के लिये बनाये जा रहे तीन करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पथ निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव है. 8.519 किलोमीटर लम्बे पथ कई स्थानों पर फुलवरिया जलाशय के पानी में डूब गया है । ऐसे में भानेखाप व सिंगर के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।
बताया जाता है कि उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भानेखाप तक पहुंच पाना प्रशासन के लिए मुश्किल था। ऐसे में उग्रवाद प्रभावित भानेखाप समेत अन्य गांव तक पहुंचने के लिये सरकार ने पथ निर्माण की स्वीकृति दी। इसके तहत 8.519 किलोमीटर लम्बे पथ निर्माण के लिये तीन करोड़ रुपए की लागत से पथ निर्माण कार्य आरंभ कराया गया जो फिलहाल बंद है.
इस बावत सिंगर के ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक फुलवरिया जलाशय के पानी लेबल से उपर पथ निर्माण कराने का बार-बार आग्रह को अनसुना कर दिया गया । परिणाम है कि जलाशय में जलस्तर बढते ही पथ कई स्थानों पर गहरे पानी में डूब गया । हालात यह है कि पथ का कहीं पता तक नहीं चलने से आवागमन ठप हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग का प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हम लोग रजौली के स्थानीय प्रशासन से मांग है कि हमलोग जिंदगी और मौत से खेल कर पेट के लिए रजौली प्रखंड तक पहुंचना मजबूरी है इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि संवेदक पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़क को जल स्तर से ऊपर बनाया जाए इस मौके पर ग्रामीण सोनू कुमार पासवान संजय राजवंशी राजकुमार राजवंशी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है.
दिनेश गुप्ता के साथ सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट