सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज पटना आने वाले हैं. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बात पटना आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है. पटना की सड़कों पर ललन सिंह के पोस्टर और बैनर लग चुके हैं. वहीं, पटना आने से पहले ललन सिंह ने राजद पर बड़ा हमला बोल दिया है. दरअसल, ललन सिंह लालू परिवार पर हमला किया है. उनके शासनकाल की कड़ी निंदा की है.
दरअसल, ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लालू यादव के शासनकाल पर हमला करते हुए लिखा कि, “उम्र में बड़े लोगों से जरा पूछिएगा कि शाम 6-7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत करते थे क्या ? बाज़ार में दुकानें बंद रहती थी, अपहरण उद्योग चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे। डर से लाखों लोग अपने दुकान-धंधा बेच कर बिहार से पलायन कर गये..! आज सुशासन है।“ इससे उन्होंने साफ़ कर दिया है उनके एजेंडे में अभी भी लालू परिवार और लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार में जंगलराज का एजेंडा सबसे ऊपर होगा.
उम्र में बड़े लोगों से जरा पूछिएगा कि शाम 6-7 बजे के बाद महिलाएं तो क्या पुरुष भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत करते थे क्या ? बाज़ार में दुकानें बंद रहती थी, अपहरण उद्योग चलाने वाले मोटी रकम वसूलते थे। डर से लाखों लोग अपने दुकान-धंधा बेच कर बिहार से पलायन कर गये..!
आज सुशासन है। https://t.co/yyQpcomdQa
— Lalan Singh (Rajiv Ranjan) (@LalanSingh_1) August 6, 2021
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर लालू यादव पर हमला बोला था. इससे पहले 18 से 25 वर्ष की उम्र के युवा साथियों से अपील करते हुए कहा था कि आपलोगों ने जब से होश सम्हाला है सिर्फ़ नीतीश कुमार जी के सुशासन को ही देखा, 1990-2005 दौर की रूह कंपाने वाला जंगलराज न देखा होगा। आपसभी से विनम्र निवेदन है कि अपने घर व आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर उन दिनों की घटनाओं को जान लीजियेगा. बता दें कि, ललन सिंह आज दोपहर में पटना लौटेंगे. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे और फूल माला के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. वहीं उनके आने से पहले बिहार कि राजनीति काफी गरमा गयी है.