सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरीयल बता था. वहीं, अब इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है. लगातार सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच भाजपा के पंचायती राज विभाग मंत्री सम्राट चौधरी शेखपुरा पहुंचे. जहां, उन्होंने बड़ा दावा करते हुए अगले 10 वर्षों तक नरेन्द्र मोदी को पीएम का चेहरा बताया है.
मंत्री सम्राट चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यहां भव्य स्वागत किया गया. फूल मालाओं से लादकर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान शेखपुरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुये भाजपा मंत्री ने कहा कि अगले दस वर्षों तक भारत में कोई वैकेंसी नहीं है. दस वर्षों तक मोदी शासन कायम रहेगा. इस दौरान उन्होंने सुप्रीमो लालू यादव पर तंज करते हुए कहा है कि 15 वर्ष लालू शासन रही लेकिन, जनता इनके समय का विकास बखूबी जान चुकी है. साथ ही लालू यादव को एक्सपायरी डेट के लीडर भी बताया है.
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि, 15 अगस्त 2021 तक सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोला जाय अगर नहीं खुल पाया तो सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी करने की बात कही है. वहीं, भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में भी काफी शिकायत मिली है इसलिये पंचायती राज मंत्री ने कहा है कि वोटर लिस्ट के सहारे हर घर तक नल जल योजना को पहुंचाया जाए. अगर कोई नहीं भी इसका लाभ लेना चाहता है तो उसकी लिखित लिया जाये जबकि चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए पत्र से भी अनभिज्ञता जाहिर किया है. साथ ही कहा है कि अगर बिहार में बाढ़ और कोरोना की स्थिति सामान्य है तो चुनाव कराया जा सकता है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट