सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रजौली गया जाने वाली एस एच 70 सड़क के किनारे जमुआई नदी के समीप नग्न अवस्था में मिला शव लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। गुरुवार की अहले सुबह सड़क के किनारे रहने वाले इलाके के लोग शौच जाने के दरम्यान नग्न अवस्था में शव को देखा। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौली थाने को दिया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में एएसआई निरंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की हो। क्योंकि शव के मुंह से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही साथ उसके कपड़े घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़े मिले। नग्न अवस्था में शव को देख किसी ने उसके गुप्तांग के समीप गमछा रखकर ढंग दिया। पुलिस के आने तक लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी कोई कह रहा था कि सब को यहीं पर मारा है,या फिर कोई कह रहा था कि किसी ने मार कर यहां लाकर फेंक दिया है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है। इसको लेकर वहां पहुंचा तो ग्रामीणों का भीड़ जमा हुआ था। लेकिन किसी को यह मालूम नहीं था कि यह युवक कहां का है और यह घटना कैसे घटी है। हालांकि प्रथम दृष्टया मार पीट कर हत्या किए जाने की लग रही है। इसकी जांच पड़ताल जारी है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट