7 अगस्त से खुलेंगे बिहार के स्कूल, जानिए CM नीतीश ने CMG की बैठक में क्या लिया फैसला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ( सीएमजी) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार में कोरोना के मामलों के तेजी से गिरावट को देखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला कर लिया गया है। स्कूलों के साथ ही सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। बाजारों को भी सात बजे तक खोलने का फैसला हुआ है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सीएमजी की बैठक में अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गए हैं।

सीएमजी की बैठक के बाद जानकारी देते हुए सूबे के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और डीजीपी एस से सिंघल ने  जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे। पहली से आठवीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे। फिलहाल स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति होगी।

इसके साथ ही सिनेमा हॉलों को भी खोलने का फैसला किया गया है। सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत कैपिसिटी ही रखनी होगी। बाजारों को शाम सात बजे तक खोला जा सकेगा। मॉल को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल सप्ताह में केवल तीन दिन ही मॉल खुलेंगे।

Share This Article