सिटी पोस्ट लाइव: शेखपूरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी विवाद में करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां, डॉक्टरों ने दोनों पक्षों का इलाज किया. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, शिव पासवान एवं रामप्रवेश पासवान के बीच एक जमीन को लेकर विवाद था.
जिसमें गांव के जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझौता भी करवाया गया था. लेकिन, आज फिर से दोनों भाई इस जमीन को लेकर उलझ पड़े. जिसके बाद दोनों के बीच खंती एवं लाठी से जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस बाबत जयरामपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. लिखित आवेदन के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट