सिटी पोस्ट लाइव :पटना के खजांची रोड केमिकल लैब में लगी आग,दमकल कर्मी घायल. पटना के खजांची रोड स्थित राम मोहन रॉय सेमनारी स्कूल गली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल से सटे एक केमिकल लैब में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां भारी मात्रा में रखा केमिकल नष्ट हो गया. .आग इतनी भीषण थी कि बगल के घर भी धीरे धीरे इसकी चपेट में आने लगे थे. कई घंटों की कड़ी मस्सकत के बाद मौके पर पहुची दर्जनो दमकल की गाड़ियों के द्वारा भी आग पर काबू पा लिया.
ख़बरों के मुताबिक़ केमिकल लैब मे रखे सिलेंडर के फट जाने के कारण एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया वही एक अन्य भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही इस केमिकल फैक्ट्री का लाइसेंस भी चेक किया जा रहा है. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पटना के इतने आबादी वाले इलाके में इतनी बड़ी केमिकल फैक्ट्री का लाइसेंस दिया किसने और अगर ये फैक्ट्री यहां अवैध रूप से चल रही थी तो इसकी खबर स्थानीय प्रशाशन को क्यों नही थी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पटना सिटी इलाके के एचपी गैस गोदाम में भीषण आग लगी थी जिससे काफी नुकसान हुआ था.
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारा चाकू,लुटे डेढ़ लाख रुपये